बाबा साहेब डा. अंबेडकर विरोधी टिप्पणियों से करोड़ों बहुजनों का सामाजिक अपमान हुआ : संत सतविंदर हीरा, संत सरवन दास

0
3
बाबा साहेब

होशियारपुर 21 दिसंबर ( तरसेम दीवाना ) भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ देश के गृह मंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों की कड़ी आलोचना करते हुए संत सरवन दास सलेम टावरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि धर्म साधू समाज, संत सतविंदर हीरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत ने कहा कि बहुजन समाज के रहबरों का अपमान बहुत निंदनीय और असहनीय कार्रवाई है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा करोड़ों लोगों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों से करोड़ों बहुजनों का सामाजिक अपमान हुआ है, जिसके कारण भाजपा सरकार को तुरंत देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

संत सतविंदर हीरा, संत सरवन दास ने कहा कि अमित शाह द्वारा संसद में अंबेडकर के नाम लेने को एक फैशन कहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, पर यह सच्चाई है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का बाबा साहेब अंबेडकर के नाम के बिना बेड़ा पार नहीं होता, इसलिए हर राजनीतिक पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो सिर पर उठाए फिरती है, पर अफसोस कि यह काम बाबा साहेब अंबेडकर की सोच के उलट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के करोड़ों लोगों, आदि धर्मियों, औरतों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर ही भगवान हैं, देश की औरतों को बाबा साहेब ने सम्मान दिया जिससे देश की औरत राष्ट्रपति, वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य उच्च पदों पर विराजमान हैं।

संत सतविंदर हीरा, संत सरवन दास ने आदि धर्म मिशन के रहबरों की सोच पर पहरा देने की अपील करते हुए कहा कि आदि धर्म मिशन ही सतगुरु रविदास महाराज जी के बेगमपुरा का सही मार्ग है। इस मौके पर ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय महासचिव वरिंदर बंगा, अमित कुमार राष्ट्रीय कैशियर, अजीत राम खेतान चेयरमैन श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब, बलबीर धांदरा महासचिव, प्रीतम दास मल राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा दल, संत धर्म पाल शेरगढ़ स्टेज सचिव गुरु रविदास साधू संप्रदाय सोसायटी, समाजसेवी ठेकेदार भगवान दास सिद्धू, देव राज लंगाह अध्यक्ष यू.के आदि धर्म मिशन यूनिट, कुंदन लाल चुंबर, निरपिंदर कुमार अध्यक्ष पंजाब, इंजी. सतपाल भारद्वाज, नरिंदरपाल सिंह खेतान अध्यक्ष आदि धर्म यूथ विंग पंजाब, सुशील कुमार, बलबीर महे अध्यक्ष लुधियाना यूनिट, संत चरण दास मांगट, तीर्थ समरा, एडवोकेट आर.एल. सुमन, अमनदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, इंजी. इंदरजीत बद्धन, परमजीत सिंह, कुलबीर सिंह, प्रिंस कुमार, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY