जालंधर( रामपाल भगत)::-गंगा हस्पताल के डॉक्टर पीयूष शर्मा तथा उनकी पत्नी डॉक्टर सुगंधा शर्मा ने आज अपने हस्पताल के स्टॉफ के साथ खुशियों के त्यौहार लोहड़ी को मनाया और कहा कि स्टॉफ के सभी सदस्य मेरे परिवार का हिसा हैं
साथ ही साथ कहा यह त्यौहार जहां हम सब को आपस में प्रेम तथा सदभावन का संदेश देते हैं ।
- वहीं यह हमे हमारीसंस्कृति के साथ जोड़े रखते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्ययों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी।