पी.एस.पी.सी.एल.की झांकी रही पहले स्थान पर, 11000 रुपए के नगद इनाम से सम्मानित
जालंधर 26 जनवरी (कपूर)- 76वें गणतंत्र दिवस मौके स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में करवाए गए ज़िला स्तरीय समागम, जिसमें कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए, दौरान विभागों द्वारा पंजाब सरकार की अलग- अलग भलाई स्कीमों, विकास कार्यों और लोक समर्थकी प्रयासों को दिखाती 10 झांकिया निकाली गई।
ज़िला स्तरीय समागम दौरान पंजाब स्टेट पावर निगम लिमटिड (पी.एस.पी.सी.एल.) की झांकी को सबसे बढिया घोषित करते हुए 11000 रुपए की नगद राशि के इनाम से सम्मानित किया। पी.एस.पी.एस.एल. विभाग ने अपनी झांकी में घरेलू खपतकारों को 600 यूनिट मुफ़्त बिजली उपलब्ध करवाने से 90 प्रतिशत घरेलू खपतकारों के लिए ज़ीरो बिल और धान सीजन दौरान किसानों को 8 घंटे निर्विघ्न बिजली स्पलाई, भारी बिजली माँग की पूर्ति और पिछले साल दौरान अन्य प्राप्तियों को प्रदर्शित किया गया।
सेहत विभाग की तरफ से निकाली गई झांकी सी.एम. दी योगशाला प्रोगराम भी दिखाई गई। झाँकी में दिखाया गया कि जालंधर ज़िले में 167 योगा क्लासें चल रही है, जिनमें से 80 क्लासें ब्लाक स्तर पर और 87 क्लास के द्वारा शहरी भागीदारों को योग्य सिखाया जा रहा है। यह प्रोजैक्ट पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की तरफ महत्वपूर्ण कदम है।
पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) की तरफ से निकाली गई झाँकी के द्वारा राज्य में सौर ऊर्जा को उत्साहित करने के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को दिखाया गया। झांकी के द्वारा बताया गया कि सौर ऊर्जा का प्रयोग यकीनी बनाने और कृषि सैक्टर को कार्बन मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में 20 हज़ार खेती पंपों को सौर ऊर्जा पर किया जा रहा है।
ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण ब्यूरो की तरफ से अपनी झांकी में नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के इलावा उनको रोज़गारदाता बनाने और राज्य में उद्ममता को उत्साहित करने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों से जानकार करवाया। ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से अपनी झांकी के द्वारा पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का ज्रिक किया गया, जिसके द्वारा आदमपुर ब्लाक में चलाए जा रहे पहल प्रोजैक्ट को भी दिखाया गया।
इसी तरह कृषि और किसान भलाई विभाग की तरफ से अपनी झांकी में पराली प्रबंधन सम्बन्धित पहलकदमियों और अन्य प्रोगरामों के बारे में बताया गया कि इस साल धान के सीजन दौरान पराली जलाने की घटनाओं में 87 प्रतिशत कमी आई।
सेहत और परिवार भलाई विभाग की तरफ से अपनी झांकी में पंजाब सरकार द्वारा राज्य निवासियों को मुहैया करवाई जा रही मानक सेहत सेवाएं और आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा दी जा रही मुफ़्त सेहत सहूलतों बारे दिखाया गया। झांकी दौरान बताया गया कि जालंधर में मौजूदा समय चल रहे 66 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा अब तक 20 लाख 12 हज़ार 459 मरीज़ों को सेहत सेवाओं का लाभ दिया गया है।
शिक्षा विभाग की तरफ से निकाली गई झाँकी दौरान पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए क्रांतिकारी कदमों जैसे स्कूल आफ एमिनेंस, अध्यापकों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सैमीनारों के लिए विदेश भेजने, बिजनस ब्लास्टर सहित उठाए प्रयासों के बारे में बताया गया।
इसके इलावा ज़िला सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास विभाग और सेवा केंद्र, जालंधर ने अपनी- अपनी झांकी के द्वारा क्रम अनुसार ‘ हमारे बुज़ुर्ग, हमारा मान’ और ‘डोर स्टैंप डलिवरी’ को प्रदर्शित किया गया।