![2 इंटरनेट](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2025/02/2-11-696x392.jpg)
जालंधर 11 फरवरी (जसविंदर सिंह आजाद)- आज सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर एन.आई.सी. जालंधर में एक वर्कशाप आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ निदेशक (आई.टी) और डी.आई.ओ. एन.आई.सी. जालंधर रणजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस वर्कशाप में विभिन्न विभागों के कई सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
वर्कशाप उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को साइबर धोखाधड़ी और इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों में सुरक्षित कामकाजी माहौल बनाने के लिए ‘साइबर स्वच्छता’ के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। साइबर ठगी से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाए गए।
डी.आई.ओ ने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने और जागरूक करने के लिए फरवरी के दूसरे मंगलवार को दुनिया भर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एन.आई.सी.के सहयोग से आई.एस.ई.ए. के समर्थन से परियोजना के तहत इस दिन को देशव्यापी जागरूकता अभियान के तौर पर मनाया जा रहा है।