
सेठ हुक्म चंद स्कूल, न्यू प्रेम नगर के लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्टस विंग इंचार्ज विकास को जिला स्कूल टूर्नामेंट कमेटी, जालंधर ने किया सम्मानित ।
जालंधर (नीतू कपूर): जिला स्कूल टूर्नामेंट कमेटी, जालंधर स्थानीय सी.टी. इंस्टीट्यूट, शाहपुर कैंपस में जिला जालंधर के फिजिकल एजुकेशन टीचर्स, डी. पी.ई. का सम्मान समारोह करवाया। इसमें जालंधर जिला भर से आये शारीरिक शिक्षा, डी .पी. ई अध्यापकों एवम स्पोर्ट्स कोचस ने शिरकत की। सभी की प्रतिभा एवम 2024- 25 में शानदार योगदान के आधार पर सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू प्रेम नगर, जालन्धर के लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज विकास को प्रशंसा पत्र एवम मैडल के लिए चयनित किया गया। यह पत्र एवम मैडल उन्हें श्री मोहिंदर भगत जी (कैबिनेट मिनिस्टर पंजाब सरकार ) डॉ. श्रीमति गुरिंदर जीत कौर (डी.ई.ओ सेकंडरी) , श्री राजीव जोशी (डिप्टी डी.ई.ओ), श्री मनबीर सिंह चन्नी (एम.डी. सी. टी. इंस्टीट्यूट) एवं श्री अमनदीप कोंडल (डी.एस.सी.) से बतौर विशेष मेहमान ने दिया।
इस अवसर पर श्री हरमेश खैरा (डी.टी.सी. जनरल सेक्रेटरी) कहा कि श्री विकास जालंधर एवं पंजाब एवं भारत में स्कूली बच्चों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए दिन रात प्रयासरत है। अंत में स्कूल प्रबन्धक कमेटी के प्रधान तथा कमेटी के अन्य सदस्यों एवं प्रिंसिपल ममता बहल ने लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज विकास को बधाई दी और सम्मानित किया ।