एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी ( नीती आयोग ) ने सरकट हाऊस में की विशेष मिटिंग

0
11
एंटी क्राईम

जालंधर 19 फरवरी (कपूर)- एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी नीति आयोग द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन सरकट हाऊस में किया गया जिसमें सोसाईटी के राष्ट्रीय प्रधान सुरिंद्र सिंह कैरों ने अपनी कार्यकरणी बॉडी को प्रशंसा पत्र दिए विशेष रूप से ए.आई जी.पी जगजीत सिंह सरोआ का सोसाईटी की तरफ से स्वागत किया गया सोसाईटी के राष्ट्रीय प्रधान कैरों ने मुख्य अतिथि को सोसाईटी द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी प्रधान जी ने बताया कि हमारी सोसाईटी द्वारा अकेला क्राईम पर ही काम नही किया जा रहा, उसके साथ साथ समाज भलाई के कार्य जैसे राशन वितरण , मैडीकल सुविधा , जरूरतमंद लड़कियों की शादी के कार्य भी किए जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि सरोआ ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए अपनी और से आश्वासन दिलाया कि सोसाईटी को कभी भी, कहीं पर उनकी या उनके डिपार्टमेंट की कहीं पर मदद चाहिए वो हर समय सोसाईटी के साथ खड़े हैं मंच संचालन यश पाल सफरी तथा कुलजीत सिंह चावला ने बाखूबी निभाया।

सोसाईटी द्वारा मुख्य अतिथि का सिरोपा डालकर तथा समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में ललित लवली , दलजीत सिंह, डा. राज कुमार , ङा प्रवीण कुमार, मोहन लाल , अशोक कुमार, विशु शर्मा , दविंदर सिंह, हरप्रीत अरोड़ा, मोहिंदर पाल , जसविंद्र सिंह, राज कुमार , सतनाम सिंह, जगदीप सिंह , नरिंद्र सिंह, सुमन कुमार पाल , जसदीप सिंह , कंवलजीत सिंह भाटिया, सतपाल कौर , दिव्या , बलजिंद्र सहोता , प्रितपाल कौर तथा अन्य सदस्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY