
पार्षद तरसेम लखोत्रा की अध्यक्षता में लगाया गया फ्री मैडीकल कैम्प
जालंधर (हरीश शर्मा): पार्षद तरसेम लखोत्रा द्वारा भार्गव नगर स्थित श्री गुरु नानक सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में फ्री चैकअप कैंप लगाया गया जिसमे पीम्स हस्पताल तथा नीविया चैरीटेबल हस्पताल के डाक्टरों तथा उनकी टीम ने सहयोग दिया इस कैम्प में 80 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों ने बीपी, बल्ड शुगर , आखों के चैकअप, जोड़ों के दर्द तथा अन्य चैकअप किए गए तथा उन्हें दवाईयां भी दी गई पार्षद तरसेम लखोत्रा ने बताया कि हमारी और से समय समय पर ऐसे कैम्प लगाए जाते हैं
सलम एरिया होने की वजह से ऐसे कैम्प उनके लिए एक आशा की किरण बनकर आते हैं पार्षद लखोत्रा ने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे मैडीकल कैम्प लगाए जाएंगे