श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर मे मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी का प्रकट उत्सव रामनवमी बड़े धूम धाम से मनाया गया।

0
14

श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर मे मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी का प्रकट उत्सव रामनवमी बड़े धूम धाम से मनाया गया

  • Google+

जालंधर (हरीश शर्मा): श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर मे मर्यादा


पुरषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी का प्रकट उत्सव रामनवमी और अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्य नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद् भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के 101वीं प्रकट तिथि व व्यास पूजा महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

  • Google+

प्रातः 5 बजे मंगल आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और 6 बजे मंदिर परिसर से श्रील गुरुदेव जी के आनुगत्य में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात मंडी रोड, रेलवे स्टेशन, मोहल्ला गोबिंदगढ़, सेंट्रल टाउन व रियाजपुरा की गलियों से होती हुई मंदिर में विश्राम हुई।

  • Google+

मार्ग में लोगों ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। *मेरी झोपड़ी दे भाग अज्ज खुल जानगे और श्री राम जय राम जय जय राम* भजनों द्वारा प्रभात फेरी में आए हुए सभी भक्त भाव विभोर हो गए।

  • Google+

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि श्रील गुरुदेव भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी आज से 101 वर्ष पूर्व असम प्रदेश के ग्वालपाड़ा धाम में अवतरित हुए । उनकी माता जी का नाम श्रीमती सुधांशु बाला देवी एवं पिता जी का नाम श्री धीरेन्द्र कुमार गुहराय था ।

प्रभात फेरी के बाद मंदिर में सभी ने श्रील गुरुदेव जी को पुष्पांजलि अर्पित की । अंत में सभी भक्तों ने हे मेरे गुरुदेव करुणासिंधु करुणा कीजिए भजन के साथ गुरु जी की महाआरती की ।

  • Google+

कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, अमित चड्ढा, अजीत तलवार, राममिलन पांडे, टी एल गुप्ता, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, ओम भंडारी, राजीव ढींगरा, अश्विनी अग्रवाल, प्रवीण हांडा, सत्यव्रत गुप्ता, ललित अरोड़ा, संजय पांडे, डॉ मनीष, सुरेश कुमार, अभिलाष शर्मा, चंद्र मोहन राय, हेमंत थापर, दीपक बंसल, जतिन बंसल, गौरव भल्ला, करतार सिंह, राधावल्लभ, विजय मक्कड़, राजन गुप्ता, दीपक चोपड़ा,
दिनेश शर्मा, चेतन दास, प्रेम चोपड़ा, गुरविंदर, संजीव खन्ना, कृष्ण गोपाल, गोवर्धन शर्मा, कृष्णा शर्मा, हार्दिक चोपड़ा, अम्बरीष, जगन्नाथ, केशव अग्रवाल, राजू खन्ना, अरुण गुप्ता, शाश्वत, मानव, तापस, विशाल भल्ला, मुनीश वर्मा, व अन्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY