एडवोकेट रोहित गंभीर को मिला रिफ्लैक्शन ऑफ पंजाब अवॉर्ड

0
19

  • Google+

जालंधर।
पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र की ओर से समाज व विधि क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले एडवोकेट रोहित गंभीर को “रिफ्लैक्शन ऑफ पंजाब अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पंजाब रिफ्लैक्शन की मुख्य संपादक श्रीमती नीतू कपूर के प्रतिनिधि के रूप में एस के कपूर तथा आर एल भगत द्वारा प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि एडवोकेट रोहित गंभीर ने अपने पेशेवर जीवन में न्याय, ईमानदारी और जनहित को प्राथमिकता देते हुए समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। उनके द्वारा किए गए विधिक एवं सामाजिक कार्य युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं।
इस अवसर पर पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र परिवार ने कहा कि ऐसे समर्पित व्यक्तित्वों को सम्मानित करना समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने एडवोकेट रोहित गंभीर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY