एच.एम.वी. में तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

0
37
वर्कशाप

जालंधर 22 सितंबर (नीतू कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के डिकााइन विभाग की डिकााइनिंग हब सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में पिडिलाइट के सहयोग से तीन दिवसीय वर्कशाप एक्सप्रैशनस-2024-एंट्रप्रेन्योर एंड स्टार्ट अप्स का आयोजन किया गया। पिडिलाइट से कलस्टर मार्किट डिवेलपमेंट आफिसर श्रीमती नवदीप कौर व श्री विकास वोहरा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। वर्कशाप में डिकााइन की विभिन्न संभावनाओं व एन्ट्रप्रेन्योर स्टार्टअप पर बात की गई। छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों के साथ वैल्यू क्रिएशन, इनोवेशन, मार्किट एक्सपैंशन, बिजनेस प्लान, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी तथा ब्रांडवेयर पर चर्चा की गई।

छात्राओं द्वारा विभिन्न सस्टेनेबल प्रोडक्ट बनाए गए। साथ ही विभिन्न टेक्सचर, सरफेस, इफैक्ट्स भी क्रिएट किए गए। वर्कशाप के अंत में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग की प्रशंसा की। विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने छात्राओं को स्टार्टअप संभावनाओं के बारे में भी बताया। पिडिलाइट इंडस्ट्रीका लिमिटेड के साथ एमओयू भी साइन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सदस्य सुश्री मनिका, सुश्री रीतिका व सुश्री रवनीत कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY