एचएमवी को पर्यावरण की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ संस्थान का मिला पुरस्कार

0
126
पर्यावरण

जालंधर 1 अकतुबर (नीतू कपूर)- हंस राज महिला महाविद्यालय को सर्विस एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल, कामर्स एवं इंडस्ट्री मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पर्यावरण की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन द्वारा इंडिया हैबीटैट सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में प्राप्त किया गया। यह पुरस्कार डॉ. सरीन को डायरेक्टर जनरल सर्विस एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल डॉ. अभय सिन्हा, पूर्व एम.पी. सुश्री मीनाक्षी लेखी, तेलंगाना एकेडमी ऑफ स्किल एंड नालेज के सीईओ श्री श्रीकांत सिन्हा तथा इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी के प्रेकाीडेंट प्रो. आशुतोष शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. सरीन ने डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन श्री शिव रमन गौड़, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने एचएमवी परिवार के सभी सदस्यों को भी बधाई दी।

LEAVE A REPLY