एच.एम.वी. ने मनाया वाइल्ड लाइफ सप्ताह

0
56
वाइल्ड लाइफ

जालंधर 8 अकतुबर (नीतू कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग तथा एनवायरनमेंट क्लब की ओर से डीबटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत वाइल्ड लाइफ वीक मनाया गया। इसका मुय उद्देश्य वन्य जीवन संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में करवाए गए इस आयोजन में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वाइल्ड लाइफ वीक 2024 की थीम ‘सेफगार्डिंग ऑवर नैचुरल हैरीटेज’ थी। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं करवाई गईं ताकि युवाओं में वन्य जीवन संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। छात्राओं ने खूबसूरत पोस्टर बनाए तथा क्रिएटिव स्लोगन लिखे। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने इस संदर्भ में कविता उच्चारण भी किया।

छात्राओं के लिए नेशनल जूलाजिकल पार्क दिल्ली का वर्चुअल ट्रिप आयोजित किया गया। छात्राओं को इस वर्चुअल ट्रिप के माध्यम से विभिन्न वन्य जीवों से परिचित करवाया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को वन्य जीवन संरक्षण के बारे में जानने का अवसर मिलता है। डीन अकादमिक तथा जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने कहा कि एचएमवी में प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है ताकि विश्व की लुप्त हो रही वन्य जीवन प्रजातियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टीफिकेट दिए गए। आयोजन के कनवीनर डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार थे। सचिन कुमार ने भी कार्यक्रम के आयोजन में योगदान दिया।

LEAVE A REPLY