कौमी सेवक रामलीला कमेटी ने नौंवी नाईट में रावण वध के साथ किया रामलीला का समापन

0
15
कौमी सेवक रामलीला कमेटी

फगवाड़ा 12 अकतुबर (कपूर)- कौमी सेवक रामलीला कमेटी की ओर से श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में आयोजित की जा रही रामलीला की नौवीं नाईट में रावण, कुंभकरण और मेघनाद वध के दृश्य दिखाए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब शिव सेना यूबीटी के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज, सीनियर भाजपा नेता बलविंद्र ठाकुर और पवन कुमार बीसला एस.ई पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने रिबन काटकर और ज्योति प्रज्वलित करके रामलीला का शुभारंभ करवाया। इस दौरान विशाल सरोज और लव सनातनी महासचिव श्री गुरु रविदास सेना पंजाब भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कमेटी चेयरमैन बलदेव राज शर्मा और प्रधान इन्द्रजीत करवल द्वारा गणमान्यों को समृति चिन्ह भेंट करके पधारने के लिये आभार जताया गया।

डायरेक्टर नरिंद्र शर्मा निंदी एवं किशोर हीर के निर्देशन में प्रस्तुत रावण वध के अंत तक हजारों की संख्या में दर्शक मंत्रमुग्ध होकर पंडाल में मौजूद रहे। प्रभु राम की भूमिका नितीश हांडा, माता सीता हरीश कुमार, लक्ष्मण की भूमिका परमजीत कुमार, रावण परवेश गुलाटी, मेघनाद की मनप्रीत संधू और हनुमान की भूमिका कार्तिक शर्मा ने निभाई। मंच का संचालन लैक्चरार हरजिंदर गोगना एवं रंजीत पाल पाबला ने बाखूबी किया।

इस अवसर पर कमेटी सरप्रस्त तिलक राज कलुचा, तरसेम लाल सुमन, कीमती लाल शर्मा, कृष्ण बजाज, उप प्रधान दीपक भारद्वाज, वेद प्रकाश तनेजा, रविंद्र कुमार (नीटा) एडवोकेट, जनरल सेक्रेटरी राजेश शर्मा, कैशियर विक्रम शर्मा, चरणजीत पहलवान, गुरदीप सैनी, रमन शर्मा, समाज सेवक ज्योति, अजय पुरी, अमित पुरी, विनय कौशल, जिम्मी करवल निशांत शर्मा सौरव पुरी, संजय मेहता, हिमांशु शर्मा, राज कुमार राजू, रजत भारद्वाज,पारस भारद्वाज, हनी भीम, रघुवीर परुथी, अक्षय, बोबी, आदित्य, दीपा वोहरा, रजत अरोड़ा, काका, सनी शर्मा, टिंकू, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY