![3 गणतंत्र दिवस](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2025/01/3-9-696x464.jpg)
बढिया पेशकारी के लिए ए.पी.जे. स्कूल को 11000 रुपए के नगद इनाम के साथ सम्मानित किया
जालंधर 26 जनवरी (कपूर)- 76वें गणतंत्र दिवस मौके आज स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में करवाए गए ज़िला स्तरीय समागम, जिसमें कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए, दौरान अलग- अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति की भावना के साथ भरपूर सांस्कृतिक नमूनों की शानदार पेशकारी ने समय बाँध दिया। इस मौके बढिया पेशकारी के लिए ए.पी.जे. स्कूल को 11000 रुपए के नगद इनाम के साथ सम्मानित किया गया।
ज़िला स्तरीय समागम दौरान न्यू सेंट सोलजर स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से जहाँ ‘ स्वागतम नव भारतम शुभ स्वागतम’ गीत पर पेशकारी दी,वहीं इनोसैंट हार्टस स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘ नाम नहीं एक जश्न है भारत’ गीत पर अपनी कोरियोग्राफी पेश की। इस उपरांत रैड्ड क्रास दिव्यांग स्कूल के विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों की तरफ से दी गई पेशकारी ने सबका मन मोह लिया।
इसी तरह डिप्स स्कूल सूरानुस्सी के विद्यार्थियों की तरफ से देश भक्ति के रंग में रंगी प्रभावशाली कोरियोग्राफी पेश की गई। जबकि सैकरड हार्टस स्कूल नौगज्जा के विद्यार्थियों ने ‘ सरहद पे चले सरहद पे हम’ पर पेशकारी दी। इस के बाद ए. पी. जे. स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘ एक तुम्हारा नाम है साचा’ और मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘ आजा रे आजा रे भले कितने लम्बे हों रास्ते’ गीतों पर देश भक्ति के जज़बे के साथ लबरेज़ प्रस्तुतीकरण के द्वारा दर्शकों को कील कर रख दिया। इसी तरह एस.टी.एस. स्कूल रुड़का कलां के विद्यार्थियों की तरफ से ‘ ए वतन मेरे वतन’ कोरियोग्राफी पेश की गई।
इसके इलावा समागम दौरान एस. डी. फुल्लरवान सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल की छात्राओं की तरफ से पंजाब का लोग नाच गिद्दा और पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से भांगड़ा पेश किया गया। इससे पहले अलग- अलग स्कूलों के करीब 1100 विद्यार्थियों की तरफ से शानदार मांस पी.टी. शो भी पेश किया गया। ज़िला स्तरीय समागम की समाप्ति मौके सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल आदर्श नगर की छात्राओं ने राष्ट्रीय गाण पेश किया।