ऐली जितिंदर सिंह कुंडी के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित

0
5
जितिंदर सिंह कुंडी

जालंधर 19 फरवरी (कपूर)- अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी द्वारा एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के डायरेक्टर अब्रॉड , एली जितिंदर सिंह कुंडी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने जलंधर के एक प्रतिष्ठित होटल में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया ।

इस अवसर पर एलायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 126 एन के पदाधिकारी एवं एलायंस क्लब जलंधर समर्पण के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष कुलविंदर फुल्ल ने की।

समारोह के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस उपलब्धि को अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि औद्योगिक प्रबंधन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करना न केवल ऐली जितिंदर सिंह कुंडी जी के लिए बल्कि पूरे एलायंस समुदाय और पंजाब के लिए सम्मानजनक एवं गर्व की बात है।

इस भव्य समारोह में जिला अध्यक्ष (निर्वाचित) संदीप कुमार, उप गवर्नर एन के महेंद्रु, पदम लाल, चार्टर गवर्नर जीएस जज सहित अन्य जिला अधिकारी, डीसीएस राजेश साहनी, डीसीटी मनी कुमार, पीआरओ हरपाल सिंह और पीआरओ ई (मीडिया) जगन्नाथ सैनी भी उपस्थित रहे।

यह प्रतिष्ठित सम्मान ऐली जितिंदर सिंह कुंडी की औद्योगिक प्रबंधन और सामुदायिक सेवा में उनके योगदान को और भी उजागर करता है। इस अवसर पर प्रथम ऐली लेडी जीवन आशा फुल्ल, तमन्ना चुटानी,शमा महेंद्रू, अमरजीत कौर कुन्डी , सुमिन्दर कौर कुन्डी,मास्टर अर्जुन सिंह कुन्डी,आरव फुल्ल, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, रीजन चेयरमैन राकेश चावला,दया कृष्ण छाबड़ा,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा,मनोहर लाल गुप्ता,हर्षवर्धन शर्मा,लोकेश बजाज, विनोद कुमार कौल, ए के बहल, सी आर जलोटा,आर के सेठ, संजय भल्ला,सुरेंद्र हांडा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY