कराटे खेल में चमके मानवजीत : राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की बड़ी कामयाबी

0
2

कराटे खेल में चमके मानवजीत : राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की बड़ी कामयाबी

  • Google+

डीआरवी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, फिल्लौर के छात्र मानवजीत सिंह माहे ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। पांचवीं कक्षा के इस युवा मार्शल आर्ट खिलाड़ी को शौर्य शोतोकान कराटे-डो नेशनल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।यह प्रतियोगिता शौर्या मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी, शौर्या शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया, कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ पंजाब और थाई किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी, जिसे भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (MSME) की मान्यता प्राप्त है। मानवजीत ने अद्भुत गति, अनुशासन और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए केवल 2 मिनट 21 सेकंड में 551 सबसे तेज़ मुक्के मारकर यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया। यह सफलता उन्होंने अंडर-11 सब-जूनियर वर्ग में प्राप्त की।यह उपलब्धि न सिर्फ मानवजीत की मेहनत और जुनून को दर्शाती है, बल्कि उनके कोचों, अभिभावकों और स्कूल परिवार के निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग की भी स्पष्ट झलक देती है।स्कूल के प्रिंसीपल डा. योगेश गंभीर ने मानवजीत को इस काबिल-ए-तारीफ़ उपलब्धि के लिए बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को भी उनकी दृढ़ता और समर्पण से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

  • Google+

LEAVE A REPLY