N-440K खतरनाक करोना वायरस आया जालंधर

0
433

ब्यूरो:-   जालंधर में कोरोना के जो नए केस सोमवार को सामने आए हैं उसमें कोरोना के न्यू स्ट्रेन की पहचान हुई है। N-440K नाम के इस कोरोना के न्यू स्ट्रेन वेरिंयट को पहले से अधिक खतरनाक माना जाता है।  नोडल अफसर तथा हैल्थ विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।वेंटीलेटर की संख्या भी अब बीस हो गई है। लेवल-3 मरीजों के इलाज के लिए बेड क्षमता 28 से बढ़ाकर 56 कर दी गई है। अस्पताल में लेवल-3 के 24 मरीज हैं। 13 वेंटीलेटर पर हैं। लेवल-2 के 49 मरीज हैं। निजी अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है। पंजाब रिफ्लैक्शन सभी से अनुरोध करता हैं कि मास्क डाले, हाथों को बार बार धोए तथा समाजिक दुरी बनाए।

LEAVE A REPLY