पुलिस डिवीज़न न.5 ने गिरफ्तार किए मोटरसाइकिल चोर

0
456

रिपोर्ट: रामपाल भगत (जालन्धर)

डिवीज़न न.5 से ऐ एस आई मोहन लाल को विनोद कुमार निवासी उजाला नगर ने सूचना दी कि वह 30 मार्च को सुबह 4.15 बजे अपने काम से घर वापिस जा रहा था तो उसको चार व्यक्तिओ ने बाबू जगजीवन राम गेट से थोडा पीछे रोक कर उस के साथ मार कुटाई करके उसका मोटरसाइकिल और उसका फ़ोन ले कर फरार हो गए है। जिस पर उसका बयान लिख कर उसपर कार्यवाही करते हुए दोषी सुखजिंदर सिंह,मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से मोटरसाइकिल नंबर PB08 DJ 1258 सुजकी नीला कलर और मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया।उक्त दोषियो को अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY