करोना का तांडव सोमवार को भी ज़िला जालंधर में जारी

0
312

रिफ्लैक्शन ब्यूरो:- कोरोना का तांडव सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को जिले में करीब 400 मरीज नए मिले जिसमे से कुछ दूसरे जिलों से सम्बंधित है। वही 7 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। नए मिले मरीज पॉश इलाके गुरु तेग बहादुर नगर, अर्बन एस्टेट फेज-2, रामा मंडी, ग्रीन एवेन्यू, तूर एन्क्लेव, न्यू जवाहर नगर, बसती गुजा, कबीर नगर, नूरपुर कॉलोनी, गुरु अमरदास नगर के 1 परिवारों के 2 या 3 सदस्य शामिल है। इसके अतिरिक्त नए मरीज पॉश इलाके जे.पी.नगर, कबीर नगर, शक्ति नगर, पक्का बाग, पंजाबी बाग, बूटा मंडी, गोपाल नगर, फतेहपुरा, पुलिस लाइन, न्यू हरगोबिंद नगर, से संबंदित है।

LEAVE A REPLY