![images (1)](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2021/03/images-1.jpeg)
ब्यूरो:कोरोना के भयंकर हमले लगातार जारी है। यह वायरस सभी को धीरे धीरे अपने भीतर लेने को तैयार है। वहीं इस वायरस से शुक्रवार को जिला जालंधर में कोरोना से 7 रोगियों की मौत जबकि करीब 550 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पंजाब रिफ्लैक्शन अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि अपने परिवार और समाज को इस वायरस से बचाएं सरकार की गाइडलाइंस का पालन करे।