सरकारी प्राइमरी स्कूलों में चल रहा है लाइब्रेरी लंगर, बच्चों तथा अभिवाको में देखने को मिल रहा है भारी उत्साह

0
219

रिफ्लैक्शन ब्यूरो: पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा covid 19 के दौरान बच्चो को शिक्षा के साथ जोड़े रखने के लिए सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी लंगर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी के दौरान आज जालंधर के सभी प्राइमरी स्कूलों में लाइब्रेरी लंगर का आयोजन किया गया। जालंधर के उप ज़िला शिक्षा अधिकारी सरदार गुरचरण सिंह मुल्तानी जी द्वारा विभिन्न स्कूलों में चल रहें लाइब्रेरी लंगर के आयोजन का निरक्षण किया। ज़िले के सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद, बस्ती बावा खेल, मुहल्ला करार खा, गांधी कैंप, तथा हरनामदासपुरा स्कूल में चल रहें लाइब्रेरी लंगर में बच्चो तथा उनके अभिवावको में इस तरह के आयोजन को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर सरदार गुरचरण सिंह मुल्तानी द्वारा कहा गाया कि शिक्षा विभाग इस महामारी के दौरान भी बच्चो को पढ़ाई के साथ जोड़े रखने के और भी कई तरह की गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इस मौके में उनके साथ नवीन, मनजिंदर तथा पंकज जी भी साथ में मौजूद थे।

  • Google+
  • Google+

LEAVE A REPLY