अनूठा मामला : कोरोना के दो अलग वैरिएंट से संक्रमित हुई महिला , 5 वें दिन मौत

0
183

रिफ्लैक्शन ब्यूरो : कोरोना के दो अलग वैरिएंट से संक्रमित हुई महिला , 5 वें दिन मौत बेल्जियम के आलस्तो में 90 साल की महिला बार – बार बेहोश होकर गिर रही थी । उसका ऑक्सीजन लेवल 94 % था । वो जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि महिला कोरोना के अल्फा और बीटा वैरिएंट से संक्रमित थी । अस्पताल में कुछ ही घंटे बाद उसके फेफड़े तेजी से बेकार होने लगे और एडमिट होने के पांचवें दिन उसकी मौत हो गई । माना जा रहा है कि ये दुनिया का पहला मामला है , जब कोई व्यक्ति 2 अलग – अलग वैरिएंट से संक्रमित हुआ हो 

LEAVE A REPLY