नहीं बर्दाश्त की जाएगी अनुशासनहीनताः एसएसपी नवीन सिंगला

0
228

 

 

  • Google+

एसएसपी देहात नवीन सिंगला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चार पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। एक पुलिसकर्मी बिना बताए बार-बार गैरहाजिर हो रहा था। वहीं, बाकी 2 पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जब विभागीय जांच शुरू की गई तो कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ। इसके बाद अनुशासनहीनता मानते हुए चारों ही पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया ग बर्खास्त हुए हेड कांस्टेबल पर चोरी का केस दर्द हुआ था ।बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मी अमनदीप सिंह के खिलाफ बटाला जिले के सिविल लाइंस थाने में चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था।इसके बाद उसे कोर्ट में भी पेश किया गया था। 23 अक्टूबर, 2020 को केस दर्ज होने के बाद से वह 1 साल 2 महीने और 16 दिन बिना सूचना और अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित था। वहीं, सिपाही गगनदीप सिंह के खिलाफ गुरदासपुर जिले के सदर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से वह करीब 11 महीने से ड्यूटी पर नहीं आया। बिना बताए का कनाडा चला गया।सिपाही यादविंदर सिंह बिना किसी सूचना या अनुमति के साल भर पहले कनाडा चला गया था। वह अब वहीं रह रहा है। यादवेंद्र सिंह बीते 1 साल 16 दिन से ड्यूटी से गैरहाजिर था। हेड कांस्टेबल लखविंदर सिंह बार-बार बिना किसी सूचना के गैरहाजिर होने का आदी है। बीते साल में वह करीब 4 महीने तक गैरहाजिर रहा था। वहीं, साल 2021 में वह पिछले 25 जून से ड्यूटी से बिना किसी अनुमति और सूचना के गैरहाजिर है।जालंधर देहात के एसएसपी नवीन सिंगला ने कहा कि अनुशासन तोड़ने और लापरवाही बरतने वाले हर कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कर्मी अनुसाशन में रहकर जनता के सेवा करें।

LEAVE A REPLY