ममता बनर्जी ने किया केंद्र पर प्रहार, पढें पूरी ख़बर

0
189

ममता बनर्जी का केंद्र पर वार – पेगासस पर खर्च कर रहे , जनता पर नहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व उनकी पार्टी आज शहीद दिवस मना रही हैं । इस दौरान बनर्जी ने कहा , ‘ नेताओं , पत्रकारों और जजों के फोन पेगासस स्पाईवेयर के जरिए ट्रैप किए गए , ये गलत है । सरकार पेगासस पर पैसे खर्च कर रही है , जनता पर नहीं । हमारी कोशिश देश को बचाना है । यूपी में नदियों में डेड बॉडीज बह रही थीं और प्रधानमंत्री कहते हैं , यूपी बेस्ट स्टेट है । शर्म आनी चाहिए

LEAVE A REPLY