वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह यहां देखने को मिला

0
187
  • रिफ्लेक्शन ब्यूरो (जालंधर)  :- जालंधर के अस्पतालों में कोविशिल्ड का स्टॉक न होने की वजह से पिछले तीन दिन से लोगों को बहुत निराशा का मुख देखना पड़ा। कोरोना को हराने के लिए लोगों में वैक्सीन लगवाने का  उत्साह कम नही हो रहा। मंगलवार रात को इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और कोविशील्ड कि 17 हजार डोज आने के बाद बुधवार को लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के बावजूद सुबह से ही सेंटरों के बाहर लोगों के उत्साह के चलते लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर को गर्मी व उमस में भी लोग वैक्सीन लगवाने के इंतजार में खड़े थे। इनमें ज्यादातर बुजुर्ग, विदेश जाने वाले तथा दूसरी डोज लगवाने वाले थे।सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में आए बुजुर्गों का कहना है कि सरकार को एक योजनाबद्ध तरीके से काम करना चाहिए ताकि सीनियर सिटीजन को वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगे और गर्मी में लंबे समय तक खड़ा न रहना पड़े।हालांकि सरकार की ओर से बुजुर्गों की  के लिए हेल्पलाइन भी जारी की जा चुकी है। जिले में 100 के करीब सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।इसके अलावा यूथ को वैक्सीन लगाने के लिए विभाग की ओर से डी ए वी कॉलेज, एच एम वी कालेज व एस डी कालेज में विशेष कैंपों का आयोजन किया गया है। माडल टाउन सतगुरु द्वारा में आयोजित कैंप के दौरान भीड़ बढ़ने की वजह से अव्यवस्था हुई। सेहत विभाग को मौके पर पुलिस बुलाकर अनुशासन बरकरार रखना पड़ा । सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में बनाए गए सेंटर में विदेश जाने वाले लोगों को वेक्सीन लगाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए।

LEAVE A REPLY