अब गाड़ियों पर होगा BH यानी भारत वाला नंबर , इन लोगों को होगा फायदा
जल्द ही सड़कों पर एक खास सीरीज की नंबर प्लेट की गाड़ी दिखेगी , जिसकी शुरुआत BH से होगी । यहां BH का मतलब भारत होगा । इस नई BH सीरीज के शुरू होने पर उन लोगों को राहत मिलेगी , जिनका ट्रांसफर होते रहता है । उन्हें दूसरे राज्य में जाने के बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा । सड़क परिवहन मंत्रालय ने सरकारी और प्राइवेट दोनों ही जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए इस नई सीरीज की शुरुआत की है ।इस नई सीरीज के लिए वो कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं , जिनके ऑफिस चार या अधिक राज्यों में हैं । नंबर प्लेट काले और सफेद रंग की होगी । BH से नंबर की शुरुआत होगी । इसमें वाहन मालिकों के पास विकल्प होगा । उन्हें दो साल या दो के गुणकों में रोड टैक्स का भुगतान करना होगा । आरटीओ के पास जाने की जरूरत नहीं है , पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी । यह योजना स्वैच्छिक है , अनिवार्य नहीं है ।