![Screenshot_20220121-123756_Chrome](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2022/01/Screenshot_20220121-123756_Chrome.jpg)
देश में करोना से हालात खराब होते जा रहे हैं ।बीते 24 घंटे में भारत देश में करोना के 3,47,204 केस सामने आए ।बुधवार से 29,722 केस ज्यादा आए हैं। इस दौरान 2,51, 770 मरीज ठीक हुए हैं। वही 703 मरीजों की मौत हुई है। केस बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह बढ़ते केसो को देखकर डर लग रहा है की एक्सपर्टस द्वारा 23 जनवरी को तीसरी लहर के पीक पर रहने और सात लाख से ज्यादा केस मिलने की बात सही साबित ना हो जाए