एडवोकेट विशाल वडैच ने आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मे ली जॉइंट सैक्टरी की शपथ

0
472

इस मौके पर विशाल वड़ैच ने कहा की मैं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी मेंबर साहिबान का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ में अपना विश्वास दिखाया तथा मुझे जॉइंट सैक्टरी के पद के लिए चुना मैं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी मेंबर्स को यह विश्वास दिलाता हूं की मैं तहे दिल से अपनी इस जिम्मेवारी को निभाऊंगा तथा अपनी बार की तरक्की के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा

LEAVE A REPLY