वर्क परमिट का झांसा देकर लाखों की ठगी, अपराध दर्ज

0
96

  • Google+
याना (अमनदीप ) 30 अप्रैल

 वर्क पर्मिट के आधार पर सिंगापुर भेजने का झांसा देकर मुलजिम ने पीड़ित से लाखों रुपए ठग लिए। ठगे जाने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने पीड़ित गुरप्रीत सिंह निवासी मोगा के बयान पर एरक सिंह निवासी गुरदेव नगर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित मुताबिक उसने मुलजिम के साथ सिंगापुर जाने के लिए संपर्क किया जिसने उसे वर्क पर्मिट पर सिंगापुर भेजने का वायदा किया। इसके चलते 7 लाख रुपए मुलजिम को दे दिए परन्तु न तो उसे सिंगापुर भेजा गया और न ही नकदी वापिस की।

LEAVE A REPLY