डीएवी स्कूल फिल्लौर में हुआ सहोदय फेस पेंटिंग कम्पीटीशन

0
123

  • Google+
  • Google+

फिल्लौर (29 अप्रैल,2022)
डीआरवी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर में जालंधर सहोदय काम्प्लेक्स के अंतर्गत ‘फेस पेंटिंग कम्पीटीशन’ का आयोजन किया गया। इस कम्पीटीशन में जालंधर सहोदय काम्प्लेक्स के 18 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 18 स्कूलों के कुल 36 विद्यार्थी इस कम्पीटीशन के प्रतिभागी रहे। श्रीमती अमिता एवं श्रीमती रूचिता ( डीएवी पब्लिक स्कूल, लुधियाना) ने निर्णायक गण की भूमिका निभाई।
  • Google+
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।प्रथम स्थान मानव सहयोग स्कूल जालंधर , द्वितीय स्थान स्वामी संतदास स्कूल जालंधर, तृतीय स्थान शिव ज्योति पब्लिक स्कूल जालंधर ,दुआबा पब्लिक स्कूल जालंधर और सराहनीय पुरस्कार सी टी पब्लिक स्कूल जालंधर और सैफरन पब्लिक स्कूल फगवाड़ाने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री योगेश गंभीर ने कहा- ऐसी प्रतियोगिताओं के द्वारा विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे और अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने को उत्साहित होते हैं। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

LEAVE A REPLY