*इंटेंसीफाई डायरिया कंट्रोल फोर्टनाईट 4 जुलाई से : डॉ. गुरिंदरबीर कौर*
*कपूरथला:* (रिफलेक्शन ब्यूरो,जालंधर)जिला कपूरथला के समस्त स्वास्थ्य संस्थानों के एसएमओ को दस्त नियंत्रण पखवाड़े के तहत 4 से 17 जुलाई तक की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देश जारी करते हुए सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदरबीर कौर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय बचपन में डायरिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर इंटेंसीफाई डायरिया कंट्रोल फोर्टनाईट (आईडीसीएफ) का आयोजन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आईडीसीएफ के तहत गतिविधियां जुलाई माह में 4 से 17 जुलाई तक संचालित की जाएंगी। इस अभियान के तहत डायरिया नियंत्रण के लिए जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियों को सुनिश्चित किया जाए। डायरिया के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर की स्थापना सुनिश्चित करें। आशा द्वारा पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाले परिवारों को ओआरएस और जिंक वितरित करें। सिविल सर्जन डॉ गुरिंदरबीर कौर और डीआईओ डॉ रणदीप सिंह ने कहा कि आशा वर्कर को पांच साल से कम उम्र के बच्चों वाले परिवारों में ओआरएस बाटने के लिए इनसेंटिव मिलेगा ।