वरिन्द्र शर्मा कैनेडा वालों की तरफ से श्रावण के तीसरे सोमवार पर लगाया गया लंगर

0
55
वरिन्द्र शर्मा

जालंधर 5 अगस्त (सुनील कपूर)- श्रावण मास पर हर छोटे बड़े मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है विशेष रूप से सोमवार के दिन मंदिरों में भक्तो की लाईन लगी रहती है शिव भक्तों द्वारा तरह तरह के लंगर लगाए जा रहे हैं श्री महालक्ष्मी निष्काम सेवा समिति के सहयोग से वरिन्द्र शर्मा कैनेडा वालों ने श्रावण के तीसरे सोमवार पर माल पूड़े का लंगर वितरित किया।

इस मौके पर मंदिर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्री दर्शन लाल शर्मा के बेटे राजीव शर्मा ने भी अपनी और से सेवाएं दी समिति के प्रधान एस के रामपाल ने कहा कि मंदिर में होने वाली धार्मिक गतिविधियों की प्रेरणा उन्हे अविनाश चोपड़ा जी द्वारा मिली है और समिति को उनका पूरा आर्शीवाद प्राप्त है लंगर वितरण की सेवाएं अरविंद कुमार देव, हरीश हांडा, दत प्रकाश एंग्रीश, जीवन लाल तथा अन्य सदस्यों द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY