ट्रैक्टर परेड: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की हिंसा की निंदा, AAP ने उठाए सवाल

0
259

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल को लेकर विपक्ष के नेता केंद्र सरकार को नसीहत दे रहे हैं. वहीं किसानों के संयुक्त मोर्चा ने परेड के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है.

मोर्चा ने एक बयान जारी कर कहा है, ” यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ संगठन और कुछ असामाजिक तत्वों ने अब तक शांतिपूर्ण रहे हमारे आंदोलन में घुसपैठ की, रूट का और अनुशासन का उल्लंघन करके निंदनीय कार्य किया है. हमारा हमेशा से मानना रहा है कि शान्ति हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. ऐसी हरकतों से आंदोलन को नुक़सान पहुँचता है.”

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में चौंकाने वाले दृश्य. कुछ तत्वों की ओर से की गई हिंसा अस्वीकार्य है. शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों ने जो साख बनाई है, ये उसे नुक़सान पहुंचाएगा. किसान नेताओं ने ख़ुद को इससे अलग कर लिया है और ट्रैक्टर रैली को रोक दिया है. मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली खाली करने और सीमाओं पर लौटने की अपील करता हूं.”

LEAVE A REPLY