विदेश मंत्रालय ने जताई विदेशों में खालिस्तानी गतिविधियों की आशंका, सरकारों को खतरे के बारे में किया आगाह

0
272
भारतीय विदेश मंत्रायल की ओर से विदेशों में खालिस्तानी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों की सूचना मिली है. इसके चलते भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संबंधित देश की सरकारों से उचित कदम उठाने को कहा गया है |

नई दिल्लीः विदेशों में खालिस्तानी तत्वों की ओर से भारत विरोधी गतिविधियों की सूचना मिली है. इसके मद्देनजर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संबंधित सरकारों के साथ करीबी संपर्क में है. खालिस्तानी गतिविधियों की आशंका को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए संबंधित सरकारों से कदम उठाने को कहा गया है.

 

खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियों और विदेश में भारतीय मिशनों को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय राजनयिक मिशन परिसरों और उसके कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित देश की सरकार की होती है |

 

LEAVE A REPLY