ब्यूरो:- लगातार कम हो रहे केस के बीच आज शाम को रिपोर्ट आई है वह चिंता का विषय है। लोग कुछ लापरवाह होते नज़र आ रहे है। तभी तो लोगो ने मास्क तथा सामाजिक दूरी को भुला दिया है
आज जिला जालंधर में 30 केस सामने आए जी कि पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा है।
हमरी पंजाब रिफ्लेक्शन टीम की तरफ से लोगो से अपील है वह सरकार की गाइडलाइंस का पालना करते हुए अपने सारे कार्य करे।