देश में करोना की दूसरी लहर। केंद्र ने 12 राज्यों को दिए ये निर्देश

0
264

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण व उससे होने वाली मौतों के साप्ताहिक मामलों में मई 2020 के बाद सबसे ज्यादा तेजी आई है। एक संक्रमित व्यक्ति यदि पाबंदी का पालन नहीं करे तो 30 दिन में वह औसतन 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।
केंद्र ने 12 राज्यों को दिए ये निर्देश
ताजा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को उन 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को जांच व गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है, जहां कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। सरकार ने कहा कि ज्यादा ध्यान उन 46 जिलों पर है, जहां से इस महीने संक्रमण के कुल मामलों का 71 प्रतिशत और इनसे होने वाली मौत के मामले में 69 प्रतिशत मामले सामने आए।

LEAVE A REPLY