स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय जालंधर ने लगाया कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैम्प

0
742
गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाए

  • Google+

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय जालंधर ने  फिर किया इतिहास कायम

लगाया कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैम्प

कोविड-19 के इस महामारी के दौर में बहुत सारे विभागों ने दिन रात मेहनत की और कोविड 19 की महामारी के डर से भी आगे बढ़कर लोगों के लिए काम किया ऐसे विभागों में बैंकों के कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा और हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें भी कोरोनावायरस की उपाधि दी है

और सच्चाई यह भी है कि बैंक कर्मचारी  इस भयावह दौर में काम करते हुए इस बीमारी की चपेट में भी आए लेकिन लेकिन अपने काम से पीछे नहीं हटे। इस महामारी के खिलाफ हम सभी को एक साथ खड़े होने की जरूरत है और अब जबकि इसकी वैक्सीनेशन उपलब्ध है इस क्रम में भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़ी अच्छी पहल की जिसमें उनके क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय जालंधर के अंतर्गत आने वाली शाखाओं के 100 बैंक कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों ने अपने व्यावसायिक कार्यालय के परिसर में ही कोविड-19 के वैक्सीन की पहली खुराक ली और  कर्मचारियों ने दूसरी खुराक भी ली।

इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार ने बैंक कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि सभी लोग इस वक्त वैक्सीन को जरूर ले और इस महामारी की लड़ाई में एक कदम आगे बढ़े।

इस अवसर पर सिविल अस्पताल के डॉक्टर वीरेंदर रिआर ने इस कार्यक्रम की अगुवाई की और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों में श्री प्रदीप कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री सुभाष वर्मा मुख्य प्रबंधक, श्री जतिंदर कालिया मुख्य प्रबंधक ,एवम प्रबंधक श्री संतोष कुमार और श्री पवन बस्सी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY