कोरोना की तीसरी लहर की एंट्री ?

0
228

रिफ्लैक्शन ब्यूरो: कोरोना की तीसरी लहर की एंट्री ? कोरोना की तीसरी लहर केरल से आ सकती है ? ऐसा इसलिए क्योंकि यहां लगातार तीसरे दिन 22,064 केस मिले हैं , जो देश भर में मिले 44,230 मामलों का ठीक आधे हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक , पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 44 हजार 230 नए केस सामने आए हैं । इस दौरान 555 मरीजों की मौत हुई है । देश में कोरोना के 4 लाख 5 हजार 155 एक्टिव केस हैं ।

LEAVE A REPLY