सी.बी.एस.ई. के डिप्टी सेक्रेटरी (अकादमिक) ने सेठ हुकम चंद एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इन टीचर को किया सम्मानित

0
309

रिफ्लैक्शन ब्यूरो ( नीतू )प्रख्यात कोच एवं योग गुरु  विकास को सी.बी.एस.ई. के डिप्टी सेक्रेटरी (अकादमिक) ने किया सम्मानित:-
जालंधर के प्रसिद्ध प्रकाशन समूहों द्वारा संचालित ए पी फिजिकल एजुकेशन एसोसिएशन ने स्थानीय किंग होटल में एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह करवाया। इसमें भारत भर से आये शारीरिक शिक्षा अध्यापकों एवम कोचस ने शिरकत की।
सभी की प्रतिभा एवम विषय के प्रति योगदान के आधार पर सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू प्रेम नगर, जालन्धर के स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज एवम राष्ट्रीय स्तर के योग गुरू विकास को ए.पी. द्रोणा पुरस्कार (2021) के लिए चयनित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें सी.बी.एस.ई (हेड ऑफिस-दिल्ली) से बतौर मुख्य मेहमान पधारे डॉ. मंजीत सिंह डिप्टी सेक्रेटरी (अकादमीक) ने प्रदान किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान श्री अशोक कालरा, ऑर्गनाइज़र श्री जसपाल नेगी व श्री मनदीप सिंह जी ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री विकास पंजाब एवं भारत में स्कूली बच्चों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए दिन रात प्रयासरत है, वह कई अंतरराष्ट्रीय  प्रतिस्पर्धाओं जैसे ड्राइट्स-64 इंटरनेशनल, रोलर बास्केटबॉल, स्पीड स्केटिंग, क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स आदि में बतौर कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकें है।

  • Google+
                 गौरतलब है गतवर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी उन्हें सन्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY