चोरों ने भगवान का घर भी नहीं छोड़ा जालंधर कैंट रामबाग में दूसरी बार चोर शिवलिंग के साथ उस पर चढी चांदी ले उड़े, भक्तों में भारी रोष

0
153

चोरों ने भगवान का घर भी नहीं छोड़ा जालंधर कैंट रामबाग में दूसरी बार चोर शिवलिंग के साथ उस पर चढी चांदी ले उड़े, भक्तों में भारी रोष
पंजाब रिफ्लेक्शन न्यूज़

, जालंधर कैंट(राकेश कुमार)

जालंधर कैंट के दीपनगर स्थित रामबाग में से शिव भगवान के मंदिर में चोर दूसरी बार शिवलिंग पर चढी चांदी के साथ शिवलिंग को भी तोड़ कर साथ ले गये। इस घटना को लेकर शिव भक्तों में भारी रोष पाया जा रहा है। मौके पर थाना कैंट की पुलिस के साथ परागपुर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब जब 6 बजे भक्तजन मंदिर में शिवलिंग पर जल चढाने पहुंचे तो उन्होने देखा कि मंदिर में शिवलिंग नहीं है और उस पर लगी चांदी भी चोरी है। उन्होने इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। सीसीटीवी कैमरें में आई फुटेज में एक शक्स शाल लपटे रात करीब 2.40 मिनट में मंदिर में आता दिख रहा है और उसका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। प्रबंधकों का कहना है कि शिवलिंग पर करीब 10 किलों चादी लगी हुई थी जो चोर उतार ले गये और हैरात जनक बात तो यह है कि चांदी के साथ साथ चोर शिवलिंग को भी तोड कर साथ ले गया। गौरतालब है कि कुछ समय पहले भी इसी मंदिर से एक ओर शिवलिंग से भी चांदी चोरी की गई थी और तब भी मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस तब भी कोई सुराग नहीं निकाल सकी थी। इसी बार भक्तों में भारी रोष पाया जा रहा है और कुछ भक्तों का कहना है कि जब तक कोी सुराग नहीं निकाला जायेगा तब तक रामबाग में किसी शव का संस्कार नहीं होने दिया जाएगा और रोड़ पर धरना प्रर्दशन करने से भी गुरेज नहीं होगा। जबकि दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का कहना है जल्द ही आरोपी को पकड़ा जायेगा।

LEAVE A REPLY