
ब्यूरो जालंधर में प्रचंड होता कोरोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है। जिले जालंधर में आज 800 के करीब लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और जिले में आज 5 रोगियों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को जिले में 548 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई व 2 रोगियों ने दम तोड़ दिया था।