तरूण गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में जगबीर सिंह बराड़ की जीत सुनिश्चित करने संबंधी की चुनावी चर्चा।

0
171

 

  • Google+

पंजाब रिफ्लेक्शन न्यूज़

जालंधर छावनी(राकेश कुमार):- शिरोमणि अकाली दल सर्कल प्रधान तरूण गर्ग की अध्यक्षता में अकाली दल कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें अकाली दल व बसपा के संयुक्त उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ की जीत सुनिश्चित करने संबंधी चुनावी चर्चा की गई व उनकी जीत के लिए पूर्ण आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर तरुण गर्ग ने कहा कि जगबीर सिंह बराड़ ने हमेशा ही छावनी के विकास व छावनी निवासियो की खुशहाली के कार्य किए जिसके चलते छावनी के बच्चे से लेकर बूढ़े उम्र तक के लोगो की जुबान पर जगबीर सिंह बराड़ का नाम है क्योंकि उनके काम बोलते है।सविंदर सिंह वीरू ने कहा कि जनता में जिस नेता की छवि राजनीति तौर पर नहीं बल्कि अपनेपन व प्रेम प्यार के कारण हो वहीं नेता लोगो की उम्मीद पर खरा उतरता है तथा अब लोगों का नारा है अब की बार जगबीर सिंह बराड़।

मीटिंग में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एकसाथ एकजुट होकर जगबीर सिंह बराड़ की जीत सुनिश्चित करने संबंधी संकल्प लिया ।
इस अवसर पर चरणजीत सिंह चड्ढा, विजय बिल्लों, मधुसूदन शर्मा, निखिल कुमार, चेतन गर्ग,मिंटू भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, राजिंदर राजू, रोबिन कन्नौजिया, अनिल चौहान, विजय वैश, अनिल कन्नौजिया, गुरशरण सिंह टक्कर, राजिंदर बांसल, अशोक नाहर,व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY