MGN स्कूल आदर्श नगर जालंधर में लगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप

0
154

  • Google+

जालंधर (विजयपाल सिंह ) 04 फरवरी

MGN स्कूल आदर्श नगर जालंधर में कोविड वैक्सीनेशन के पहले कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए 15-18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को ESI अस्पताल, जालंधर की ओर से आई टीम के सदस्यों द्वारा  कोविड वैक्सीनेशन  का इंजैक्शन लगाया गया.

  • Google+

कैंप में कुल 200 के करीब  विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन  डोज़ दी गई. साथ ही स्टाफ सदस्य जिनकी बूस्टर डोज़ वैक्सीनेशन का समय हो गया था, उन्हें भी बूस्टर  डोज़ वैक्सीनेशन दी गई. प्रधानाचार्य श्री के एस रंधावा जी ने ESI अस्पताल, जालंधर की टीम का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यालय में आकर वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन में सहयोग दिया.

  • Google+

उप प्रधानाचार्य श्री गुरजीत सिंह ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव का तरीका समय पर वैक्सीनेशन करवाना है. सरकार द्वारा बताए गए आयु सीमा वर्ग में आने वाले सभी लोग समय पर टीकाकरण करवाएँ. इससे इस महामारी पर काबू पाने में मदद मिलेगी.

 

LEAVE A REPLY