श्री राधा कृष्ण मन्दिर गुप्ता कालोनी   में मनाया गया मूर्ति स्थापना दिवस

0
106

श्री राधा कृष्ण मन्दिर गुप्ता कालोनी   में मनाया गया मूर्ति स्थापना दिवस

  • Google+

जालंधर (हरीश शर्मा ) 14 अप्रैल

श्री राधा कृष्ण मन्दिर , गुप्ता कालोनी  में 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को मूर्ति स्थापना मनाने हेतु मीटिंग हुई, श्री शशि गुप्ता प्रधान मन्दिर कमेटी ने बताया की प्रातः 8.00 बजे यज्ञ किया जाएगा और शाम को 6.30 बजे से 9.30 बजे तक श्री कमल दुआ जी एवं पार्टी अपनी वाणी से श्री ठाकुर जी के भजनों का गुणगान करेंगे !इस मीटिंग में श्री बूटी राम भल्ला जी , मोहिंदर मोहन बेरी , देविंदर धीर , वीनू नय्यर , रतन लाल भगत , शाम शर्मा , राकेश अग्रवाल , मनोज हांडा जी आदि उपस्थित रहे !

LEAVE A REPLY