डी ए वी में करवाई गई टैलेंट हंट प्रतियोगिता

    0
    101
    • Google+
    फिल्लौर (28.4.22) को डी आर वी डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में नए विद्यार्थियों की टैलेंट हंट प्रतियोगिता करवाई गई। हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है। किसी भी परिवेश में ढलने के लिए खुशनुमा वातावरण देना बहुत आवश्यक होता है। है अन्यथा छिपी प्रतिभा उजागर नहीं होती।
    • Google+
    • Google+
      इसी मकसद को लेकर करवाई गई इस प्रतियोगिता में यू के जी से नवमी कक्षा में प्रवेश हुए नए विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा  दिखाते हुए गीत,कविता, नृत्य और मिमिक्री आदि प्रस्तुत करने के अलावा पेंटिंग में भी अपनी प्रतिभा दिखाई।
    • Google+
    • Google+
    • Google+
    • Google+
    स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ योगेश गंभीर जी ने स्कूल में प्रवेश हुए नए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शाबाशी दी।उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ  सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी गतिविधियांँ  बहुत ही ज़रूरी होती हैं।इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को  प्रमाण-पत्र भी दिए गए।

    LEAVE A REPLY