पंजाब में जिला कार्यालय के समक्ष खालिस्तानी झंडे लहराए जाना पंजाब सरकार के फेलियर का नतीजा।

    0
    61

    • Google+

    पटियाला (अमन ) 30 अप्रैल

    पटियाला हिंसा  मामले में पुलिस ने बरजिंदर सिंह परवाना पर भी मामला दर्ज कर लिया है। आईजी एमएस छीना ने बताया कि वह हिंसा के पीछे एक मास्टर माइंड है तथा उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परवाना का क्रिमिनल रिकॉर्ड है।  हिंसा मामले में अटियाल हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह व दलजीत ङ्क्षसह  को गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे रिमांड में पूछताछ की जा रही है।  अब तक कुछ छह एफआईआर दर्ज की गई है।  व 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक शख्स को गोली लगी थी जो कि अस्पताल में दाखिल है। इस मामले में किसी आतंकी हाथ या विदेशी हाथ होने बारे कहा कि अभी कहना बहुत जल्दी होगा। लापरवाही बारे पूछने पर कहा कि  इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे तथा  आज पीस कमेटी से भी मीटिंग की है। जिसमें वह सहित डीसी, एसएसपी ने पीस कमेटी मेंबरों से बातचीत की है। इंटरनेट सेवाएं शुरू हो चुकी है। प्रेस कांफ्रेंस में डीसी व एसएसपी ने भी पत्रकारों को जानकारी दी। एसएसपी दीपक पारीक ने कहा कि जांच में जो भी दोषी सामने आएगा, उसे  बख्शा नहीं जाएगा।

    LEAVE A REPLY