चिंतपूर्णी स्थित एक निजी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार

    0
    87
    • Google+

    ऊना/। चिंतपूर्णी स्थित एक होटल में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिस्मफरोशी के मामले में तीन महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया है।  जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बीती रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है  पकड़ी गई महिलाएं पंजाब की बताई जा रही है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को चिंतपूर्णी बस स्टैंड के पास एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने आधी रात को होटल में दबिश दी। जहां पर फर्जी ग्राहक बनाकर एक पुलिसकर्मी को भेजा और पांच सौ रुपये का नोट भी दिया। यहां मौके पर तीन महिलाएं और एक पुरुष मौजूद थे। इतने में पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दी पुलिस को देख सभी लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

    LEAVE A REPLY