नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

0
84

फि

  • Google+
रोजपुर। नशे के टीके की ओवरडोज से शहर की बस्ती शेखा वाली में एक करीब 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह जानकारी देते हुए बस्ती के पार्षद बब्बू प्रधान ने बताया के मृतक युवक विक्की पुत्र काला मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पालता था और उसके बाप की पहले ही मौत हो चुकी है तथा परिवार में उसके बच्चे, पत्नी और मां है। परिवार की ओर से उसे नशा करने से रोका जाता था मगर वह नशे की दलदल में पूरी तरह से फंस चुका था और कल शाम नशा करने से रोकने पर वह घर से चला गया। देर रात उसकी नशे के इंजेक्शन के ओवरडोज लगाने मौत हो गई। पार्षद बाबू प्रधान ने कहा के पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नशे का सत्ता में आते ही नशे का खात्मा करने के बड़े-बड़े दावे करती थी मगर अभी तक नशे को कोई नकेल नहीं डाली गई। उन्होंने कहा कि वह कई बार नशे का कारोबार करने वालों कि लिस्ट बनाकर दे चुके है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पार्षद ने कहा के चाहे सरकार किसी भी पार्टी की हो अगर कोई सरकार नशे का खात्मा करने के लिए और नशा कर रहे युवाओं की जान बचाने के लिए कोई भी प्रोजेक्ट शुरू करती है तो उसे वह पूरी तरह से अपना सहयोग देंगे। पार्षद ने कहा कि फिरोजपुर पुलिस नशा कर रहे युवाओं की काउंसलिंग करके उन्हें नशा छुड़ाओ केंद्रों में दाखिल करवाए और नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। नशे की ओवरडोज से मरे युवक काला के परिवार में चीख चिहाड़ा मचा हुआ है और परिवार भी मांग कर रहा है कि नशे के कारोबार को रोका जाए और नशे से मर रहे लोगों को बचाया जाए।

LEAVE A REPLY