पंजाब सरकार का बजट पंजाब के मध्य वर्ग की पंहूच में से बाहर। अजय ठाकुर 

0
78
  • Google+
पंजाब सरकार की करनी ओर कथनी में बहुत बङा अन्तर आ रहा हे एक मीटिंग के दोरान ये कहना है श्री बाला जी सेवा दल के अध्यक्ष अजय ठाकुर जी का कि जाहां पंजाब के लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे बिना किसी प्रतिनिधि को जांचे परखे सिर्फ एक आस की किरण को देखकर पंजाब में भारी बहुमत से नई सर्कार को मोका दिया। लेकिन अब पंजाब के हर वर्ग को लगता है की पंजाब के लोगो की परेशानियां घटने की बजाए भङ रही है। पैट्रोल, ङीजल, सिलंडर, से लेकर रसोई घर की रोजमर्रा की जरूरतों का सामान एक आम आदमी तो क्या मध्यम वर्ग की भी पहुंच से बाहर जा रहा है। शिक्षा विभाग पर भी कुछ खास फैंसले सर्कार नहीं ले पा रही पंजाब की कानून व्यवस्था की भी आए दिन गैंगस्टर, चैनसनैचर धजियां उङा रहें हैं। पंजाब सर्कार को जलद ही इन समस्यायों के बारे में ठोस कदम उठाने होंगे।इस मोके पर :- साहब संधू , हरजिंदर सिंह  जगी , पवन अरोङा , राजन केसर ,बबलू अरोरा आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY