कमिशनरेट पुलिस ने गैंगस्टर पंचम नूर को 32 बोर पिस्तौल और 4 ज़िंदा रोंद समेत किया गिरफ्तार : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर
जालंधर 27 मई ( रंजीत) : गोपाल नगर में अकाली नेता सुभाष सोंधी के बेटे पर गोली चलाने वाला एक और आरोपी गैंगस्टर पंचम नूर सिंह उर्फ पंचम को 32 बोर पिस्तौल और 4 ज़िंदा रोंद सहित पुलिस ने किया काबू अगर यह गैंगस्टर पुलिस के हाथ न आता तो शहर में और भी हो सकती थी बड़ी वारदातें। विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज होने के बाबजूद पंचम ने खुद को बेकसूर बताया है क्योंकि आज तक जितने मामले इस पर दर्ज हुए किसी में भी यह पुलिस के हाथ नही आया और ज्यादातर मामलों में इसने माननीय अदालत से बेल लें ली और आज भी इस पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। इस मामले में पुनित सोनी (पिंपू), अमन सेठी, मिर्जा व अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है ।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि जल्द ही यह दोषी पुलिस की पकड़ में होगे। बता दें कि कुछ दिन पहले गोपाल नगर में सुभाष सोंधी के बेटे पर गोलियां चली थी। हमले में उनके बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई थी और एक गोली राहगीर की टांग पर लगी थी।पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि मामले की आगे वाली जांच की जा रही है। डी.सी.पी. जसकरन सिंह तेजा, ए.डी.सी.पी. गुरबाज़ सिंह, ए.सी.पी. निर्मल सिंह और इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह सहित कमिशनरेट पुलिस के आधिकारियों की तरफ से गैंगस्टर को गिरफ़्तार करने में अहम भूमिका निभाई गई है।